करनाल: आज हर अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए प्राइवेट स्कूल में डाल रहे हैं. सरकारी स्कूलों की तुलना में नीजि स्कूलों को पढ़ाई के लिहाज से ज्यादा अच्छा माना जाता है. लेकिन करनाल का एक सरकारी स्कूल सभी नीजि स्कूलों को टक्कर दे रहा है.
सरकारी स्कूलों के लिए मिसाल है ये स्कूल, खुद मुख्यमंत्री कर चुके हैं सम्मानित - etv bharat
करनाल का एक सरकारी स्कूल ऐसा पर जहां 14 बच्चों ने 12वीं कक्षा के परिणामों के आधार पर स्टेट मेरिट में स्थान हासिल किया है. इस स्कूल को सीएम खुद सम्मानित कर चुके हैं.
हरियाणा में दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा परिणाम में निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. वहीं करनाल के पटहेड़ा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का 12वीं कक्षा का परिणाम भी शानदार रहा है. इस स्कूल के 34 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी, जिनमें से 14 बच्चों ने स्टेट मेरिट में स्थान पाया है. वही बाकी सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है.
स्कूल के प्रधानाचार्य गुरनाम सिंह मंढ़ाण ने बताया कि इस बार उनके स्कूल के बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है. मुख्यमंत्री ने खुद उनके स्कूल को भिवानी में हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया है. प्रधानाचार्य ने बताया कि सर्दियों की छुट्टियों में भी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को अलग से पढ़ाया जाता है. स्कूल के शिक्षक पूरा सहयोग करते हुए छुट्टियों में भी छात्रों को पढ़ाते हैं.