करनाल: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में देश भर से 252000 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. करनाल में भी परीक्षा आयोजित की गयी.हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 2 दिन के दौरान 7916 छात्र परीक्षा दिये.
परीक्षार्थियों की उम्मीद:राजस्थान से परीक्षा देने आए परीक्षार्थी सुनील ने बताया कि परीक्षा काफी अच्छी हुई है.सुनील को उम्मीद है कि वे पास कर जाएंगे.सुनील ने बताया कि सिलेबर के अंदर से ही प्रश्न आए थे.जितना उन्होंने पढ़ा था उन्हीं में से अधिकांश प्रश्न पूछा गया.सुनील ने बताया कि राजस्थान से उन्हें आने में कोई दिक्कत नहीं हुई.
आसान था पेपर: परीक्षार्थियों के अनुसार परीक्षा में पूछे गए प्रश्न आसान थे.परीक्षार्थी परमजीत ने बताया कि उसका पेपर काफी अच्छा गया.इससे आसान पेपर पहले कभी नहीं आया था.परमजीत के अनुसार कई साल के बाद वह परीक्षा में शामिल हुआ लेकिन पेपर हल करने में उसे कोई दिक्कत नहीं हुई.परमजीत को उम्मीद है कि उसे अच्छे अंक प्राप्त होंगे.परीक्षार्थी गीता के अनुसार जिन लोगों ने तैयारी की हुई है उन लोगों के लिए काफी अच्छा पेपर रहने वाला है क्योंकि पेपर बहुत ही आसान था.हालांकि परीक्षार्थियों के अनुसार ऐसा कोई भी प्रश्न नहीं था जो पहले की परीक्षा में पूछा गया हो.कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र विनय ने कहा कि वह फिजिकल एजुकेशन का पेपर आसान था.विनय को भी भरोसा है कि वह परीक्षा पास कर जाएगा.