हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल के नीलोखेड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में गौवंश की मौत, पुलिस जांच में जुटी - Suspected death of cow in Karnal

करनाल के नीलोखेड़ी में गौवंश के मृत होने की खबर सामने आई (cow dead in karnal) है. मृत गोवंश में 5 गाय, 3 सांड और एक बछड़ा शामिल है. एक साथ इतने गौवंश की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

cow death in karnal
करनाल के नीलोखेड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में गोवंश की मौत

By

Published : Jul 4, 2022, 12:14 PM IST

करनाल: नीलोखेड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत गौवंश के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दरअसल, नीलोखेड़ी में बने पोल्ट्री एरिया के पास गोवंश को मृत पाया गया. इसके साथ ही दो अलग-अलग जगहों से भी गौवंश के मृत होने की खबर सामने आई (cow dead in karnal) है. मृत गौवंश में 5 गाय, 3 सांड और एक बछड़े के मुंह से खून बह रहा था. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जानवरों की मौत कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खान से हुई है.

बता दें कि सबसे ज्यादा 6 गौवंश पोल्ट्री एरिया (Nilokheri Poultry Area Karnal) में मिले हैं, जबकि स्टेशन एरिया, स्कूल एरिया और एसडीएमएन स्कूल के पास 1-1 गौवंश मिले हैं. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने सरकार और पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की. सीआईए-2 की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला.

घटना की सूचना मिलते ही नपा चेयरपर्सन प्रतिनिधि सतनाम आहूजा, पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार, समाज सेवी पंकज शर्मा और निगरानी कमेटी के पूर्व प्रधान रुपिन्द्र मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. नपा कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से सभी मृत गोवंश को ट्रॉली में शहर से बाहर बने हड्डी रोड़ा स्थल पर ले गए. पशु चिकित्सकों की टीम डॉ. नरेश कुमार, डॉ. मनीष, डॉ. वीरेन्द्र कुमार और डॉ. राजेश कुमार ने भी सभी मृत गौवंश का पोस्टमार्टम कर विसरा जांच के लिए एफएसएल लैब में भेज दिया.

गौवंश की हत्या से स्तब्ध तरावड़ी से आई साध्वी मुक्ता भारती ने कहा कि एक ही समय में 9 गौवंशों की हत्या होने से लोगों में भारी रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि यह जरूर ही किसी शरारती तत्वों की हरकत है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी किसी भी नेता या अधिकारी ने मौके पर आने की जहमत नहीं उठाई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाए.

पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सुबह गौवंश के शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. सभी गौवंशों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को दफना दिया गया है. उन्होंने बताया कि नगरपालिका की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो (Suspected death of cow in Karnal) सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details