करनाल: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी (Gurnam Chadhuni) ने गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 450 रुपए प्रति क्विंटल (sugarcane at Rs 450 per quintal) करने की मांग की है. उन्होंने मौजूदा पेराई सत्र से ही इसे लागू करने की मांग की. गुरनाम चढूनी पिहोवा हल्के के संधोला गांव में किसानों द्वारा आयोजित सभा में पहुंचे थे. गन्ना किसानों ने उन्हें बताया कि मशीन से कटाई किए गए गन्ने पर लगने वाली काट को सरकार ने बढ़ाकर 7% कर दिया है. जबकि पंजाब में काट केवल 3% है और महाराष्ट्र में यह काट 4.5% है.
गुरनाम चढूनी ने कहा कि गन्ने का मूल्य 362 रुपए प्रति क्विंटल है. जबकि खोई जो चीनी बनाने के बाद वेस्ट के रूप में बचती है, उसका मूल्य 400 रुपए प्रति क्विंटल है. इस तरह फसल का मूल्य कम है और वेस्टेज का ज्यादा. गुरनाम चढूनी ने सरकार से मौजूदा पेराई सत्र के लिए सरकार गन्ने का रेट बढ़ाकर 450 रुपए प्रति क्विंटल (gurnam chadhuni on sugarcane rate) करे. इसके साथ ही काट को 7% से कम करके पंजाब की तर्ज पर 3% करे, ताकि गन्ना किसान घाटे में ना जाए.