करनाल: प्रदेशभर में गुरुवार को गन्ना किसानों (Haryana sugarcane farmers Protest) ने शुगर मिलों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान दो घंटे गन्ना तुलाई का काम बंद रखा गया. भारतीय किसान यूनियन चढूनी के आह्वान पर प्रदर्शनकारी किसान (farmers Protest in Karnal) गन्ने के रेट में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे हैं. सरकार द्वारा गन्ना खरीद की रेट नहीं बढ़ाने से करनाल के किसानों ने भी गन्ना तुलाई का काम बंद रखा. किसान शुगर मिल (sugarcane farmers Protest on Sugar Mill) के तुलाई कांटे पर ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
हरियाणा के करनाल में मेरठ रोड स्थित शुगर मिल पर किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों ने गुरुवार को शुगर मिल पर 2 घंटे तक प्रदर्शन किया. किसानों प्रदेश सरकार से गन्ने का रेट साढ़े चार 100 रुपए प्रति क्विंटल देने की मांग कर रहे हैं. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया, तो वह आंदोलन को तेज करेंगे. बीकेयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सुप्रीमपाल व प्रभारी संदीप सिंह ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन चढूनी के आह्वान पर दो घंटे के लिए शुगर मिल में धरना प्रदर्शन किया गया है.