करनाल:कोरोना काल में स्कूल बंद पड़े हैं. ऐसे में सभी छात्र घर पर हैं. अधिकतर छात्र पूरे-पूरे दिन इंटरनेट पर लगे रहते हैं, लेकिन वो क्या सीखते हैं? ये उन पर निर्भर करता है. कुछ इंटरनेट का सदुपयोग करते हैं तो कुछ बस यू हीं वीडियो देखकर अपना समय जाया कर देते हैं. वहीं कुछ छात्र वीडियो के माध्यम से भी सीखते हैं. करनाल के एक छात्र ने वीडियो से सीखकर अद्भुत कारनामा किया है.
करनाल के रामनगर इलाके के दो जसमीत और साहिब नाम के छात्रों ने इंटरनेट पर वीडियो देखकर वेस्ट मटेरियल का प्रयोग करते हुए कार के पहियों से एक मॉडल साइकिल तैयार की है. दोनों सगे भाइयों ने 6 दिन में 3 घंटे रोजाना काम करते हैं. छात्रों ने अपने पिता गुरुदेव की वेल्डिंग दुकान में पड़े कबाड़ से ये मॉडल साइकिल तैयार की है. इस साइकिल पर अभी रंग रोगन होना बाकी है.