करनाल: करनाल के गांव गोगड़ीपुर में चोरों ने मंदिर से चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और दान पेटिका को चुरा ले गए. मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह सुबह 4 बजे शिव मंदिर को खोलने आया तो मंदिर में दान पेटिका नहीं थी.
करनाल: 'भगवान के घर' में लाखों की चोरी, देवी की मुर्ति से भी उतार लिए गहने
करनाल के गांव गोगड़ीपुर में चोरों ने मंदिर से दान पेटिका और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ किया.
करनाल में मंदिर से लाखों के गहने व दान पेटिका चोरी
उसे देवी मां के मंदिर में जाकर देखा तो देवी की मुर्ति से सारे जेवर गयब थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया है.