हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में नाके पर चेकिंग कर रहे SHO पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, तीन आरोपी गिरफ्तार - SHO ललित कुमार पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

होली के दिन हुड़दंगबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. इस दौरान नाके पर खड़े हुए एसएचओ ललित कुमार पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई. गाड़ी में सवार तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 9, 2023, 7:10 PM IST

करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में होली के दिन लोग काफी हुड़दंग देखा जाता है. इसी के चलते करनाल पुलिस ने हुड़दंग करने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए करनाल में जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग की. ताकि हुड़दंग करने वाले लोग किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम ना दें. क्योंकि लोग होली के दिन शराब पीकर सड़कों पर निकलते हैं. इसी के चलते कल करनाल में अंबेडकर चौक पर SHO ललित कुमार ने पुलिस टीम के साथ नाका लगा रखा था और आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही थी.

उसी दौरान एक गाड़ी आई जिसमें 3 लोग सवार थे. जब पुलिस ने उनकी गाड़ी रोककर चेकिंग करनी चाही, तब उन्होंने पुलिस को देखकर दूर से ही ज्यादा तेज रफ्तार कर ली. इस दौरान नाके पर खड़े हुए SHO ललित कुमार पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करते हुए वहां से फरार हो गए. मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया. कुछ ही दूरी पर उनको गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया.

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी करीब 25 से 30 साल के बताए जा रहे हैं. जिनके नाम गौरव, अभिषेक और शंकी है. जो करनाल के ही रहने वाले हैं. उनकी हालत से लग रहा था, कि उन्होंने नशा किया हुआ था. इसलिए पुलिस टीम उनको मेडिकल करवाने के लिए सिविल हॉस्पिटल में लेकर गई. जहां पर युवकों ने पुलिस के साथ बदतमीजी की और अपना मेडिकल करवाने से मना कर दिया. वहां पर मौजूद डॉक्टर को भी उन्होंने धमकाया कहा कि हमारा मेडिकल मत करना वरना अच्छा नहीं होगा. हालांकि युवक यह भी कहते हुए दिखाई दिए कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वह मेडिकल नहीं करवाना चाहते.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में होली पर हुड़दंग, कई जगहों पर जमकर चले लाठी डंडे, देखें वीडियो

पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार करने के बाद सिविल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित कुमार की शिकायत पर सिविल लाइन थाना करनाल में धारा 307, 336, 186, 289, 34, 353 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है. करनाल पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सिर्फ उनको रोककर पूछताछ करने की कोशिश की थी. लेकिन उन्होंने सहयोग ना करते हुए वहां से तेज रफ्तार में गाड़ी को भगाया. इस दौरान मौके पर खड़े हुए पुलिस के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई. इसलिए हत्या का प्रयास करने के चलते धारा 307 जोड़ी गई है और मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में गाय के बछड़े की हत्या, पशु बाड़े में चारा खाया तो शख्स ने बेरहमी से पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details