करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में होली के दिन लोग काफी हुड़दंग देखा जाता है. इसी के चलते करनाल पुलिस ने हुड़दंग करने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए करनाल में जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग की. ताकि हुड़दंग करने वाले लोग किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम ना दें. क्योंकि लोग होली के दिन शराब पीकर सड़कों पर निकलते हैं. इसी के चलते कल करनाल में अंबेडकर चौक पर SHO ललित कुमार ने पुलिस टीम के साथ नाका लगा रखा था और आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही थी.
उसी दौरान एक गाड़ी आई जिसमें 3 लोग सवार थे. जब पुलिस ने उनकी गाड़ी रोककर चेकिंग करनी चाही, तब उन्होंने पुलिस को देखकर दूर से ही ज्यादा तेज रफ्तार कर ली. इस दौरान नाके पर खड़े हुए SHO ललित कुमार पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करते हुए वहां से फरार हो गए. मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया. कुछ ही दूरी पर उनको गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया.
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी करीब 25 से 30 साल के बताए जा रहे हैं. जिनके नाम गौरव, अभिषेक और शंकी है. जो करनाल के ही रहने वाले हैं. उनकी हालत से लग रहा था, कि उन्होंने नशा किया हुआ था. इसलिए पुलिस टीम उनको मेडिकल करवाने के लिए सिविल हॉस्पिटल में लेकर गई. जहां पर युवकों ने पुलिस के साथ बदतमीजी की और अपना मेडिकल करवाने से मना कर दिया. वहां पर मौजूद डॉक्टर को भी उन्होंने धमकाया कहा कि हमारा मेडिकल मत करना वरना अच्छा नहीं होगा. हालांकि युवक यह भी कहते हुए दिखाई दिए कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वह मेडिकल नहीं करवाना चाहते.