हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घर में बंधक बनाकर कई बार किया यौन शोषण, नाबालिग ने सुनाई आपबीती, बाल कल्याण समिति ने किया रेस्क्यू

जिला बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee Karnal) ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को मुक्त कराया है. नशीला पदार्थ देकर इस लड़की का पिछले एक महीने से यौन शोषण (Sexual abuse of minor girl in Karnal) किया जा रहा था. लड़की को करनाल में जबरन घर में कैद कर रखा था.

Sexual abuse of minor girl in Karnal by giving drugs Child Welfare Committee freed
नशीला पदार्थ देकर नाबालिग लड़की का यौन शोषण, करनाल जिला बाल कल्याण समिति ने कराया मुक्त

By

Published : Dec 3, 2022, 4:08 PM IST

करनाल:जिला बाल कल्याण समिति ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू है. 17 वर्षीय इस लड़की को घर में बंधक बनाकर उसका यौन शोषण (Sexual abuse of minor girl in Karnal) किया जा रहा था. लड़की पिछले एक महीने से करनाल के एक घर में बंधक थी, आरोपी युवक इसे नशीला पदार्थ देकर उसका यौन शोषण कर रहा था. सूचना पर जिला बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee Karnal) ने आरोपी के घर पर दबिश दी और लड़की को मुक्त कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया. वहीं आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उमेश चानना ने बताया कि दिल्ली में दर्ज एक मामले पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने करनाल चाइल्ड लाइन को गुरुवार रात को इस संबंध में सूचना दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने समाजसेवी संस्था मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र सिंह को भी करनाल भेजा था. इस पर जिला बाल कल्याण समिति, मिशन मुक्ति फाउंडेशन व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने अल सुबह 4 बजे घर पर रेड कर नाबालिग लड़की को मुक्त करवाया. टीम ने 19 वर्षीय आरोपी अमन को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. वह यहां करनाल के दुर्गा कॉलोनी में रह रहा था. आरोपी करीब एक महीने पहले पीड़िता को बहला फुसलाकर करनाल ले आया था. पीड़िता को नशीले पदार्थ देकर आरोपी उसके साथ यौन शोषण कर रहा था. इस मामले में पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई दिल्ली पुलिस द्वारा की जाएगी. इस कार्रवाई में चाइल्डलाइन से कविता, सरोज व सुदेश का भी विशेष सहयोग रहा.

पढ़ें:Suicide In Sonipat: बेटे की हत्या की दोषी महिला ने जेल में किया सुसाइड, उम्र कैद की हुई थी सजा

पढ़ें:भिवानी में आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार, सीएम फ्लाइंग टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details