करनाल:जिला बाल कल्याण समिति ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू है. 17 वर्षीय इस लड़की को घर में बंधक बनाकर उसका यौन शोषण (Sexual abuse of minor girl in Karnal) किया जा रहा था. लड़की पिछले एक महीने से करनाल के एक घर में बंधक थी, आरोपी युवक इसे नशीला पदार्थ देकर उसका यौन शोषण कर रहा था. सूचना पर जिला बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee Karnal) ने आरोपी के घर पर दबिश दी और लड़की को मुक्त कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया. वहीं आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उमेश चानना ने बताया कि दिल्ली में दर्ज एक मामले पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने करनाल चाइल्ड लाइन को गुरुवार रात को इस संबंध में सूचना दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने समाजसेवी संस्था मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र सिंह को भी करनाल भेजा था. इस पर जिला बाल कल्याण समिति, मिशन मुक्ति फाउंडेशन व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने अल सुबह 4 बजे घर पर रेड कर नाबालिग लड़की को मुक्त करवाया. टीम ने 19 वर्षीय आरोपी अमन को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है.