करनाल: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. रविवार को दोपहर 2:30 बजे निगमबोध घाट पर शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का निधन, सांसद संजय भाटिया ने जताया दुख - करनाल
दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली की पूर्व सीएम और दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का निधन हो गया है.
शीला दीक्षित के निधन पर शोक
शीला दीक्षित के निधन पर बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित बहुत बड़ी नेता थीं. उनके देहांत से उन्हें दुख है और वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांती मिले.
दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
आपको बता दें कि कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो 81 साल की थीं और काफी लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. शीला दीक्षित के निधन की खबर से देश में शोक की लहर छा गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.