हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Loot in Karnal: देर रात घर में घुसकर गन प्वाइंट पर लाखों की लूट, 2 घंटे तक लूटपाट करते रहे बदमाश - करनाल में गन प्वाइंट पर लूट

हरियाणा के करनाल जिले में लगता है बदमाश बेखौफ हो चुके हैं. आये दिन हो रही लूट और चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. बुधवार देर रात एक बार फिर अंसध (Loot in Karnal Assandh) के एक घर में देर रात घुसकर बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये.

Robbery at gun point in Karnal
करनाल में लूट की घटना

By

Published : May 4, 2023, 10:29 AM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में लूट और चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते स्थानीय निवासी दहशत में हैं. पिछले 2 महीनों में बदमाश ऐसी कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं. जब पीड़ित परिवार पुलिस के पास जाते हैं तो उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता है. ताजा मामला करनाल जिले के असंध कस्बे से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने देर रात एक परिवार को बंधक बनाकर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने पूरे परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर लाखों रुपए की नकदी और आभूषण लूट लिया.

जानकारी के अनुसार असंध कस्बे के दरबार कॉलोनी में रहने वाले दीपक मेहता के घर 4 बदमाशों रात करीब 2 बजे अंदर घुस आये. पीड़ित दीपक मेहता ने बताया कि वो आभूषण की दुकान चलाता है. इसलिए उसके घर पर सोने चांदी के गहने रखे हुए थे. इसके अलावा एक दुकान खरीदी है, जिसकी रजिस्ट्री के लिए उसने कई लाख रुपये घर में रखे थे. बदमाशों ने गहनों के साथ ही कैश भी लूट लिया और फरार हो गये.

पीड़ित दीपक मेहता ने बताया कि रात के समय वह अच्छे से अपने घर के मेन गेट को लॉक करके सोया था. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने पहले मकान की छत के ऊपर से आने की कोशिश की लेकिन वहां पर सभी दरवाजे बंद होने के चलते वह अंदर दाखिल नहीं हो पाए. उसके बाद बदमाश घर का मेन गेट काटकर अंदर घुस आये. घर में पूरा परिवार सो रहा था.

ये भी पढ़ें-हिमाचल व्यवसायी से लूट का मामला: पुलिसवालों के साथ डायल 112 की गाड़ी में आया था वारदात का मास्टरमाइंड, साथी समेत गिरफ्तार

बदमाशों ने पहले मकान मालिक दीपक के कनपटी पर बंदूक रखी. उसके बाद लुटेरों ने दीपक मेहता की मां के हाथ-पांव बांध दिए. बदमाशों ने धमकी दी कि अगर चिल्लाया तो बच्चों को गोली मार देंगे. ये सुनकर पूरा परिवार खौफ में शांत हो गया. पीड़ित के मुताबिक करीब 2 घंटे तक बदमाश एक-एक सामान की तलाशी लेकर लूट करते रहे. फरार होते समय बदमाशों ने मकान मालिक दीपक के सिर पर वार करके उसे घायल कर दिया. जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना से पूरा परिवार अभी भी दहशत में है.

असंध थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को जैसे ही लूट की घटना के बारे में पता चला मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. सीआईए और एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए घर का गेट काटने के लिए जिस कटर का इस्तेमाल किया था उसको मौके से बरामद कर लिया गया है. घटनास्थल से कुछ जिंदा कारतूस भी मिली है जो बदमाश फरार होते समय छोड़ गये थे. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों को जल्दी से जल्दी पकड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें-रोहतक में कॉलेज के छात्र पर लोहे की रॉड और ईंटों से जानलेवा हमला, वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details