करनाल:सीएम सिटीकरनाल के आराईपुरा गांव के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 18 साल के युवक की मौत हो गई. दरअसल तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में भेजा.
मृतक युवक के परिजन बलवीर ने बताया कि 18 वर्षीय युवक करनाल के कुराली गांव का रहने वाला था. वो अपनी मां के साथ मंगलवार को मौसी के घर आराई पूरा जा रहा था. जैसे ही वो आराई पूरा मे ऑटो से उतरकर गांव के अड्डे पर पहुंचे. तो दोनों मां बेटा पैदल जा रहे थे. इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने सागर को कुचल दिया. ट्रैक्टर का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकल गया. मां के सामने ही बेटे ने दम तोड़ दिया.
आगे जाम लगा होने के चलते आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन किया. घरौंडा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर पुलिस थाने में ले जाया गया. मृतक सागर के पिता की 2 साल पहले मौत हो चुकी है. उसकी मौत के चलते गांव में मातम छाया हुआ है.