हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में सड़क हादसा: कार ने बाइक सवार को कुचला, प्राइवेट कंपनी में काम करता था युवक - करनाल में युवक की मौत

करनाल में रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई. आरोप है कि युवक बाइक से अपने ऑफिस के लिए निकला था. रास्ते में एक कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कार चालक मौके से कार समेत फरार हो गया.

road accident in karnal
road accident in karnal

By

Published : Mar 28, 2023, 6:51 PM IST

करनाल: कुरुक्षेत्र शाहबाद में मोहड़ी पुल पर एक बाइक चालक को कार ने पीछे से टक्कर मार दी. वहीं टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक कुरुक्षेत्र के झांसा कस्बे के गांव उधारसी का रहने वाला था, जिसका नाम बलविंदर सिंह और पिता का नाम राजवीर सिंह है. मृतक की उम्र 36 वर्ष है जो अंबाला कैंट में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था.

जानकारी के अनुसार मृतक हर रोज की तरह आज भी अपनी रात की ड्यूटी करने के लिए घर से निकला था. जैसे ही वह रास्ते में पहुंचा दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार में मृतक के दो बच्चे हैं. सूचना पाकर तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन उस समय तक कार चालक वहां से फरार हो गया था.

जांच अधिकारी एसआई वेद प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि मोहड़ी पुल पर एक्सीडेंट हो गया है. तुरंत सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई में जुट गई. वहीं हॉस्पिटल में जाकर देखा तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो चुका था.

यह भी पढ़े-एक अप्रैल से देना होगा बढ़ा हुआ टोल टैक्स, टोल विभाग की ओर से नई रेट लिस्ट जारी

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र नागरिक हॉस्पिटल में भिजवा दिया गया, जहां पर एक शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है, जो मौके पर पहुंच चुके हैं. परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details