करनाल: घरौंंडा स्थित फुरलक रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो (road accident in karnal) गई. मृतक बाइक पर सवार होकर बाल राजपूताना गांव से घरौंडा जा रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बाल राजपूताना निवासी 57 वर्षीय रकम सिंह सोमवार देर शाम को बाइक पर सवार होकर घरौंडा के लिए निकला (Gharaunda Furlak Road Karnal) था. इस दौरान जैसे ही वह फुरलक रोड पर पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से रकम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी (crime news haryana) है.
करनाल में सड़क हादसा, बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत - karnal crime news
करनाल में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो (road accident in karnal) गई. सूचना मिलते ही पुलिस भई मौके पर वहां पहुंच गई. सीसीटीवी के जरिए पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें-करनाल में अज्ञात का मिला शव, पुलिस ठंड से मौत का बता रही कारण
रकम सिंह खेतीबाड़ी करता था. उसके दो बेटे हैं जो शादीशुदा हैं. परिवार के लोगों को जैसे ही रकम सिंह की मौत की खबर लगी तो पर उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा सके और पकड़ा जा (Unknown vehicle havoc in Karnal) सके.