करनाल: शहर के ब्रह्मानंद चौक पर (Road accident in Karnal) दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इससे बाइक सवार महिला अपने छह महीने के बच्चे के साथ सड़क पर जा गिरे. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने मां और बच्चे (truck crushed mother and son in Karnal) को कुचल दिया, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चालक और उसका दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका करनाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जांच अधिकारी दयानंद ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तीनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार वीरेंद्र बाइक से अपनी पत्नी व दो लड़कों के साथ बहन से मिलने जा रहे थे. ब्रह्मानंद चौक पर उनकी बाइक को रॉग साइड से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया. वीरेंद्र व उसकी पत्नी बाइक से नीचे सड़क पर जा गिरे, उनकी पत्नी ज्योति की गोद में छह महीने का बेटा सिद्धार्थ भी था.