करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में प्रचार का शोर थम गया है. विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए करनाल पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. सैकड़ों की संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने शहर में पैदल मार्च किया. इसके साथ ही वोटिंग प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए चुनावी टीमों को पोलिंग बूथों पर रवाना किया गया.
शहर भर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
डीएसपी राजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शांति पूर्ण तरीके से मतदान हो इसके लिए सुरक्षा पुख्ता की गई है. शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने ने के लिए पुलिस ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली हैं. लोगों में सुरक्षा और भय को समाप्त करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने लोगों से बिना किसी डर और लालच के मतदान करने की अपील की.