करनाल: कृषि कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन तेज हो गया है. इस समय किसान दिल्ली बॉर्डर के पास ही डेरा जमाकर बैठे हुए हैं. दिल्ली कूच से पहले किसानों पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स और कई जगह तोड़फोड़ की थी. अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करना शुरू कर दिया है.
करनाल डीएसपी ने बताया कि तोड़फोड़ के मामले में हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष समेत कई किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. किसानों के दिल्ली कूच के दौरान हुए हिंसा और तोड़फोड़ के खिलाफ पुलिस ने ये कार्रवाई की है.