हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: 40 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने 6 बदमाशों को किया काबू

करनाल में पांच बदमाशों ने एक शख्स से 40 हजार रुपये की लूट की थी. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को काबू कर लिया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी पिस्तौल भी बरामद किया है.

karnal loot accused arrrested
karnal loot accused arrrested

By

Published : Jan 8, 2021, 3:21 PM IST

करनाल:जिले में छीना झपटी और मारपीट के मामलों ने करनाल सीआईए वन और टू की अलर्ट पर कर दिया है. पुलिस ने बीती 31 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर लूट के आरोपी बाबू उर्फ इस्लाम को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल, 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

पुलिस ने 6 बदमाशों को किया काबू, देखें वीडियो

मामले की गहनता से पूछताछ के बाद एक और वारदात का खुलासा हुआ. बदमाश ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 31 दिसंबर को दिन के समय महेंद्र सिंह वासी गांव सांतड़ी से मारपीट कर 40 हजार रुपये छीने थे.

ये भी पढे़ं-यहां किसानों को मिल रही है गर्म जलेबियां और बादाम वाली खीर

सीआईए-टू इंचार्ज सुरेंद्र ने बताया के इस मामले में दो बाइक पर सवार और तीन अज्ञात युवकों ने महेंद्र सिंह के साथ लाठी-डंडों के साथ पहले मारपीट की थी. उसके बाद उससे 40 हजार रुपये छीने थे.

इसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए पांचों आरोपियों को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर गांव कलरी जागीर से गिरफ्तार किया. आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details