हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से टक्कर के बाद SYL नहर में गिरी पिकअप गाड़ी, एक शव बरामद, एक ने कूदकर बचाई जान - Road accident in haryana

हरियाणा में सड़क दुर्घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. वहीं, रविवार सुबह एक पिकअप गाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर होने के बाद एसवाईएल नहर में जा गिरी. इस हादसे में नहर से एख व्यक्ति का शव बाहर निकाला गया है. वहीं, हादसे के वक्त पिकअप से कूदकर एक व्यक्ति ने अपनी जान बचाई है. (Road Accident in kurukshetra )

Road accident in kurukshetra
कुरुक्षेत्र में पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर में एक व्यक्ति की मौत.

By

Published : Mar 19, 2023, 11:15 AM IST

करनाल: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज सुबह करीब 6 बजे एक बड़ा हादसा सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक पिकअप गाड़ी की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर होने के बाद वह एसवाईएल नहर में जा गिरी. जब गाड़ी नहर में गिरी तब उसमें 3 लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति ने नहर में गिर रही गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. जबकि दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद एक व्यक्ति के शव को गोताखोरों ने गाड़ी के साथ नहर से निकाल लिया और एक व्यक्ति की तलाश अभी जारी है.

जीवित बचे व्यक्ति गुड्डू ने बताया ने बताया कि तीन लोग हिसार से हिमाचल कुछ सामान लेने के लिए जा रहे थे. ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. यहां पहुंचते ही गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई और नहर में गिर गई. उसने कहा कि हादसे के वक्त गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं, गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि उन्हें पुलिस की तरफ से सूचना मिली थी कि इस प्रकार से कोई हादसा हुआ है, जिसके बाद गोताखोरों की टीम यहां पहुंची. टीम ने पिकअप गाड़ी और एक शव को बाहर निकाल लिया है. अभी दूसरे व्यक्ति की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

कुरुक्षेत्र में पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर

थाना केयूके एसएचओ देवेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक गाड़ी, जिसमें 3 लोग सवार थे वह एसवाईएल नहर में गिर गई है. घटना की सूचना मिलते ही जल्द से जल्द गोताखोरों की टीम मौके पर बुलाकर सर्च अभियान शुरू किया गया. एक शव को निकाल लिया है और अभी एक व्यक्ति की तालाश जारी है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जिंदा बचा है, उसका बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

कुरुक्षेत्र में रोड एक्सीडेंट


ये भी पढ़ें:इलाज के लिए एंबुलेंस में मरीज को अस्पताल ले जा रहे थे परिजन, रास्ते में एक्सीडेंट से हो गई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details