करनाल: पेट्रोल पम्प संचालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर करनाल पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया से मुलाकत की. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई. गौरतलब है कि बीते दिनों करनाल और घरौंडा में 24 घंटे में दो पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.
शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, लोगों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
करनाल में बढ़ रही लूट की वारदात से परेशान पेट्रोल पंप मालिक और व्यापारियों ने पुलिस से मुलाकात की. इस दौरान पुलिस ने उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर की थी लूट
दिनदहाड़े नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम गोलियां चलाते हुए बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से शहर में दहशत का माहौल है. इसी के चलते शहर के व्यापारियों और पेट्रोल पंप मालिकों ने पुलिस से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने लोगों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया.