करनाल: हरियाणा के ज्यादातर जिलों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. जलभराव की समस्या से सीएम सिटी भी बच नहीं पाई. करनाल में भी लोगों के घरों और खेतों में 3 से 4 फुट पानी भर गया.
सीएम सिटी में बने बाढ़ जैसे हालात, गूस्से में लोगों ने किया इंद्री-कुरुक्षेत्र मार्ग जाम - जलभराव
बीते तीन दिनों से हरियाणा में बारिश हो रही है. जिसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके हैं.
आक्रोशित लोगों ने रोड किया जाम
बुटान गांव में जलभराव की समस्या से आक्रोशित लोगों ने इंद्री-कुरुक्षेत्र रोड को जाम कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि बारिश की वजह से उनके खेतों में पानी जमा हो गया है. घरों में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, लेकिव प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है.
आश्वासन के बाद खोला जाम
जाम की सूचना मिलते ही मौके पर इंद्री तहसीलदार दर्पण कंबोज पहुंचे. जिसके बाद लोगों को काफी समझाने के बाद जाम खुलवाया गया.