करनाल:सीएम सिटी करनाल में प्रशासन की ओर से रोड सेफ्टी को लेकर कई योजनाएं बनाई और चलाई जा रही हैं, लेकिन बात अवैध पार्किंग की करें. तो यहां सड़क के दोनों साइड अवैध पार्किंग जमकर हो रही है. जिस वजह से लोगों को जाम की परेशानी झेलनी पड़ रही है.
अवैध पार्किंग की वजह से लोग परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
करनाल में लगातार अवैध पार्किंग बढ़ रही है. पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोगों को गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी करनी पड़ रही है.
पार्किंग की नहीं कोई व्यवस्था
स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में बहुत सी ऐसी जगह हैं, जहां लोग सड़कों की दोनों साइड पर तीन-तीन मंजिला कमर्शियल एक्टिविटी कर रहे हैं. लेकिन पार्किंग के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिस वजह से लोग सड़कों के दोनों साइड पर गाड़ी लगाने को मजबूर हो रहे हैं.
अधिकारियों को दिए गए आदेश
रोड सेफ्टी के नोडल अधिकारी अनीश यादव ने कहा कि उन्होंने शहर में अवैध पार्किंग को लेकर संबंधित अधिकारी को आदेश दिए हैं. अवैध पार्किंग की समस्या पर जल्द ही लगाम लगा ली जाएगी.