हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Murder In Karnal: साथी के साथ हो गया पत्नी का अवैध संबंध, रास्ते से हटाने के लिए रच डाली खौफनाक साजिश - करनाल ताजा समाचार

करनाल में व्यक्ति की हत्या (Murder In Karnal) के मामले में चार ओपियों को गिरफ्तार किया गया है. चारों आरोपियों ने प्री प्लान तरीके से व्यक्ति की हत्या की थी. शव को नहर में फेंकने से पहले सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई थी. खबर में पढ़ें पूरा मामला

Karnal CIA 2 arrested four accused
करनाल में व्यक्ति की हत्या

By

Published : Jun 16, 2023, 7:53 PM IST

करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में 12 जून को एक व्यक्ति का शव नहर से बरामद किया गया था. करनाल सीआईए टू ने हत्या के मामले में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी कुलदीप, मदन, संदीप और आजाद को अमृतपुर कलां से गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें:करनाल में चाचा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद के कारण दी थी वारदात को अंजाम

हत्या के मामले में मृतक नरेश के पिता संतलाल ने मंगलौरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि 30 मई दोपहर को उसका लड़का नरेश कुमार बिना किसी को बताए घर से चला गया था. जिसके संबंध में थाना मधुबन में मामला दर्ज किया गया. 12 जून को मृतक नरेश का शव पिचौलिया नहर हेड से बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने इस मामले की गहनता से छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले.

पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मामले में गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों की संलिप्तता पाई. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई. पूछताछ और विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कुलदीप का मृतक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग था. आरोपी कुलदीप और मृतक की पत्नी के प्रेम प्रसंग के बारे में करीब एक साल पहले मृतक व उसके परिजनों को पता चल गया था.

आरोपी कुलदीप ने तब से इसी बात की रंजिश रखता था. आरोप है कि इसके बाद कुलदीप ने मृतक को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. आरोपी कुलदीप राजमिस्त्री के काम की ठेकेदारी करता है. बाकी तीनों आरोपी मदन, संदीप व आजाद उसके साथ काम करते हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलदीप ने अन्य आरोपियों के साथ पहले ही प्लानिंग करके रखी थी. उसने आरोपियों से कहा था कि मौका मिलते ही नरेश को खत्म करना है. तीनों आरोपियों ने 30 मई को गांव अमृतपुर कलां में नरेश को शराब पिला दी. उसके बाद आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर करनाल लेकर आ गए.

ये भी पढ़ें:छुटकारा पाने के लिए प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या, 2 महीने तक नाले में सड़ती रही लाश

जब मृतक नरेश शराब के नशे में धुत हो गया तो आरोपियों ने उसे बाइक पर बिठाया और निर्वस्त्र उसे घोघड़ीपुर के साथ डब्ल्यूजेसी नहर में फेंक दिया. आरोपियों ने नरेश के कपड़े इसलिए उतारे थे, ताकि उसके शव की पहचान ना हो सके और वह बड़ी आसानी से बच जाएं. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. सभी आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details