करनाल: जिले के गांव जटपुरा के पास नहर किनारे एक युवक की चप्पल और बाइक मिली है. आसपास के लोगों का अंदेशा है कि कोई युवक नहर में कूद गया है. इस घटना से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तुरंत फोन करके इसकी जानकारी पुलिस को दी. युवक ने छलांग लगाई है या नहीं, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है.
खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है. गोताखोरों की मदद से भी नहर में भी खोजबीन की जा रही है. लावारिस हालात में बाइक मिलने की खबर पुलिस ने युवक के घरवालों को दी. जिसके बाद उसके परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गांव काछवा निवासी सतीश कुमार पेंटर का काम करता था. वो सुबह घर से बाइक पर सवार होकर निकला था.
बताया जा रहा है कि उसके बाद सतीश घर वापस नहीं लौटा. उसकी बाइक व चप्पल जटपुरा के पास नहर किनारे पड़े मिले. जैसे ही घटना के बारे में परिजनों को पता चला तो मौके पर पहुंचे. इसकी सूचना पुलिस की डायल 112 टीम को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. लापता युवक के भाई सुनील ने बताया कि उसका भाई 30 वर्षीय सतीश कुमार पिछले 3 महीने से ससुराल में ही रह रहा था.
3 महीने में वो एक दो दिन पहले ही घर आया था. आज सुबह वह यह कहकर घर से चला आया कि उसकी बाइक की किस्त भर देना. इसके बाद वो वापस घर नहीं लौटा और वो लापता है. सतीश ने नहर में छलांग लगाई है या नहीं इसकी पुष्टी अभी नहीं हुई है. फिलहाल इसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है. खोताखोरों की मदद से नहर में तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में एनआईटी के दो छात्रों की भाखड़ा नहर में डूबने से मौत