हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

परिजनों ने चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम के सामने की नाबालिग लड़की की शादी, दुल्हे और उसके परिजनों पर मामला दर्ज - चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम के सामने नाबालिक की शादी

कुरुक्षेत्र के हिंगो खेड़ी गांव में नाबालिग लड़की की शादी (minor married In Kurukshetra) करवाने का मामला सामने आया है. सूचना पर मौके पर पहुंची चाइल्ड प्रोडक्शन टीम (child protection team) के सामने ही परिजनों ने 25 वर्षीय युवक के साथ 14 वर्षीय लड़की की शादी करवा दी.

minor married In Kurukshetra in front of child protection team Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम के सामने कराई नाबालिक की शादी, दुल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज

By

Published : Dec 2, 2022, 5:35 PM IST

कुरुक्षेत्र: जिले के हिंगो खेड़ी गांव में नाबालिक लड़की की शादी करवाने (minor married In Kurukshetra) का मामला सामने आया है. जिसमें 25 वर्षीय युवक के साथ 14 वर्षीय लड़की की शादी करवा दी गई. दूल्हा अंबाला के प्रेम नगर का रहने वाला है. सूचना मिलने पर चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम (child protection team) मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने प्रोटेक्शन टीम के सामने ही नाबालिग की शादी करवा दी. इस पर चाइल्ड प्रोटक्शन टीम ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की मौजूदगी में चाइल्ड प्रोटक्शन टीम वहां से निकल सकी.

टीम की ओर से इस संबंध में कुरुक्षेत्र की सुभाष मंडी पुलिस चौकी में शिकायत दी गई है. कुरुक्षेत्र के चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी भानू गौड़ ने बताया कि उन्हें हिंगो खेड़ी गांव (Hingo Khedi Village in Kurukshetra) में नाबालिग बच्ची की शादी करवाने की सूचना मिली थी. जब उनकी टीम गांव में पहुंची तो उन्हें गांव में लोकेशन नहीं मिली. किसी तरह पूछताछ के बाद टीम को कुरुक्षेत्र के प्रेम नगर इलाके के गुरुद्वारे में शादी कराने की जानकारी मिली.

मौके पर पहुंची टीम ने खुद की पहचान बताकर शादी रोकने को कहा तो लड़के के मामा ने टीम के साथ बदसलूकी की. इस दौरान शादी की रस्मों को रोकने के बजाय उनको पूरा कराया गया. टीम के अधिकारियों के सामने ही नाबालिक की शादी करवा दी गई. इस दौरान टीम के अधिकारियों को वहीं बैठाकर रखा गया. अधिकारियों ने मौका पाकर पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दे दी. पुलिस घटनास्थल से प्रोटेक्शन टीम को अपने साथ सुभाष मंडी पुलिस चौकी ले आई.

पढ़ें:सरपंच पर लगा फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा चुनाव लड़ने का आरोप, CM और मुख्य चुनाव आयुक्त से की शिकायत

चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी ने दूल्हे गुरप्रीत, दूल्हे के पिता जसबीर सिंह, दूल्हे के मामा और शादी करवाने वाले गुरुद्वारे के पाठी के खिलाफ शिकायत दी है. गुरुद्वारे के पाठी पर आरोप है कि उसने लड़के और लड़की के कागजात देखे बिना ही उनकी शादी करवाई है. जिससे वह भी आरोपी साबित होते हैं. जानकारी के अनुसार वे 3-4 दिन पहले भी कुरुक्षेत्र के एक अन्य बड़े गुरुद्वारे में शादी कराने गए थे.

पढ़ें:Faridabad: महिला थाना NIT की टीम ने महिलाओं के साथ भद्दे कमेंट करने वाले 3 मनचलों को किया काबू

जहां लड़की के नाबालिग होने पर उन्होंने शादी करवाने से मना कर दिया था. मामले की जांच कर रहे एएसआई जुगल किशोर ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने पर वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम के अधिकारी के साथ ही दूल्हे व दूल्हे के परिवार वालों को पुलिस चौकी में बुलाया. चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम के अधिकारी की तरफ से शिकायत दी गई है. जिसमें दूल्हे व दूल्हे के परिवार वालों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details