करनाल: प्रगट सिंह 23 दिसम्बर 2017 को पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के राजौरी बॉर्डर पर एलओसी के केरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में शहीद हुआ था. प्रगट सिंह के परिवार ने भी पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने की मांग की है.
शहीद के परिवार की सरकार से अपील, कहा- सरकार जल्द कोई कड़ा कदम उठाए जनता का सब्र टूट रहा है - pulwamaattack
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ देश भर में रोष है. पाकिस्तान के खिलाफ करनाल के गांव रम्बा के शहीद होने वाले प्रगट सिह के परिवार ने भी पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने की मांग की है.
शहीद प्रगट सिंह का परिवार
प्रगट सिंह के परिवार ने कहा की पुलवामा में हुआ आतंकी हमला एक दुखदायी घटना है, और साथ ही परिवार के लोंगो ने कहा की देश का युवा जंग पर जाने को तैयार है. उन्होंने कहा की देश की जनता का खून अब खौल रहा है और अब लोंगो से इंतजार नहीं होगा.