करनाल: भारत जैसा देश जहां शादी को एक संस्कार माना जाता है. जहां शादी की तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती है और शादी इतनी धूम-धाम से होती है कि आसपास के गांव भी देखते रह जाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस का असर शादियों पर भी देखने को मिल रहा है. पहले तो प्रशासन की ओर से शादी की अनुमति नहीं मिल रही है और अगर मिल भी रही है तो सिर्फ चार-पांच लोगों की मौजूदगी में ही शादी की जा रही है.
करनाल के रहने वाले अरुण अपनी दुल्हन को घोड़ी की बजाए, मुंह पर मास्क और हाथ में सैनिटाइजर लिए पहुंचे. लॉकडाउन के तीसरे चरण में सिर्फ 5 सदस्यों को ही प्रशासन ने विवाह में शामिल होने की अनुमति दी. ऐसे में अरुण अपनी दुल्हन को लेने सिर्फ चार लोगों के साथ पहुंचे.