करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में नेशनल हाइवे-44 पर मंगलवार देर शाम एक बड़ा हादसा (road accident in karnal) हो गया. इसमें सिलेंडरों से भरे एक ट्रक के कारण 5 गाड़ियां आपस में भिड़ गई. इस हादसे में एक महिला की मौत और करीब 10 लोग घायल हुए हैं. इनमें बच्चे और महिलाएं भी हैं. दरसअल नेशनल हाइवे पर सेक्टर-6 के पास काम चल रहा है, जिसकी वजह से ट्रैफिक स्लो हो गया. एक गाड़ी जिसमें बैठा एक परिवार अपने बच्चों के साथ मनाली से घूमकर वापस अपने घर ग्रेटर नोएडा जा रहे थे, उनकी गाड़ी धीरे हुई तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.
ट्रक में गैस सिलेंडर भरे हुए थे. गाड़ी के अंदर बच्चों समेत 6 लोग थे जो अंदर फंस गए. आस पास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के साथ परिवार को बाहर निकाला. हादसे में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गाड़ी के परखच्चे उड़ चुके थे. वहीं गाड़ी सीएनजी की थी जिसके बाद ब्लास्ट का भी खतरा मंडराने लगा. ट्रक और गाड़ी की टक्कर के बाद पीछे से आ रही गाड़ियों के ब्रेक भी नहीं लगे और ट्रक में एक गाड़ी पीछे जा घुसी. जिसमें बैठा परिवार करनाल से गन्नौर जा रहा था. जिसके परिवार के सदस्य घायल हो गए. उसके बाद 2 गाड़ियां आपस में और भिड़ गई.