हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा ने चीन के 2 पेंडिंग टेंडर किए रद्द- सीएम मनोहर लाल

गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों के देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल है. ऐसे में चीनी सामान के बहिष्कार की मांग तेज हो गई. सीएम मनोहर लाल ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

manohar lal khattar reaction on china boycott
'हरियाणा ने चीन के 2 पेंटिंड टेंडर किए रद्द'

By

Published : Jun 26, 2020, 2:01 PM IST

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को करनाल दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चीनी सामान के बहिष्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा ने चीन के 2 पेंडिंग टेंडर रद्द कर दिए हैं, जो बिजली बोर्ड के साथ जुड़े हुए थे.

'चीन के पेंडिंग टेंडर रद्द'

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ऐसे कई दूसरे टेंडर भी हैं, जिसका काम चीन के साथ चल रहा है. उन्हें रद्द नहीं किया गया है, क्योंकि ये नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि जो काम चीन के साथ चल रहा है उसे तो रद्द नहीं किया जा सकता है, लेकिन वो टेंडर जो उन्हें अभी नहीं दिए गए हैं या फिर जो टेंडर भविष्य में उन्हें दिए जा सकते थे. वो अब उन्हें नहीं देने पर विचार किया जा रहा है.

हरियाणा ने चीन के 2 पेंडिंग टेंडर किए रद्द- सीएम मनोहर लाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर चौ. बीरेंद्र सिंह के सीएम मनोहर लाल को सलाह दिए जाने पर उन्होंने कहा कि सलाह देने वाले लोग तो बहुत आ सकते हैं. आप भी हमें सलाह दे सकते हैं. हमें भी आगे सलाह देनी है, क्योंकि नियुक्ति का काम हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व करता है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि संगठन में अच्छे लोग आगे बढ़े.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में बिटुमिनस सतह के आधार पर बनेगी वीजी-40 ग्रेड और वीजी-30 ग्रेड की सड़क

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की कथिक कोरोना दावा पर सीएम ने कहा कि ये मामला आईसीएमआर के अंदर आता है. जो फैसला लिया जाएगा वो मान्य होगा. हम कुछ नतीजा नहीं ले सकते, जो नतीजा आईसीएमआर का होगा वो ही अंतिम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details