करनाल:मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को करनाल में पहुंची. जन आशीर्वाद यात्रा के तहत सीएम बस पर सवार होकर लोगों के बीच में जा रहे हैं और लोगों का अगले 5 साल के लिए साथ मांग रहे हैं. करनाल में सीएम के इस यात्रा में महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन भी मौजूद रही.
सीएम ने इस यात्रा के दौरान करनाल वासियों को करोड़ों रुपए की सौगात दी. सीएम खट्टर ने अग्रसेन चौक पर 109 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. साथ ही लोगों को संबोधित किया.