हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में तम्बाकू न देने पर कुल्हाड़ी से हत्या, फोन करने पर नहीं पहुंची पुलिस व एंबुलेंस - Man killed for not giving tobacco

करनाल के गांव नलीपुर में तम्बाकू न देने से मना करने पर युवक की हत्या करने का (murder in karnal) मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि हत्या की वारदात के बाद पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन कोई नहीं आया. पढ़ें पूरी खबर...

murder in karnal
तम्बाकू न देने पर व्यक्ति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या

By

Published : Sep 12, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 5:13 PM IST

करनालः गांव नलीपार में एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने का मामला (murder in nalipur village in karnal) सामने आया है. मृतक का नाम विनोद (32) है, जो ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार को पालन पोषण करता था. रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे खाना खाने के बाद वह टहलने के लिए घर से निकला था. घर के पास ही सरकारी पानी का ट्यूबवेल पर विनोद से शेर सिंह उर्फ शेरू नाम का एक व्यक्ति ने तम्बाकू मांगा. विनोद ने उसे तम्बाकू देने से मना कर दिया जिसके कारण दोनों में झगड़ा हो गया.

इस छोटी सी बात को लेकर शेरू ने विनोद के साथ गाली-गलौच की और मारपीट शुरू कर दी. आरोपी शेरू अपने घर से कुल्हाड़ी ले आया और उससे विनोद के सिर पर वार किये. जिसके कारण वो बुरी तरह घायल हो गया. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. विनोद की चिल्लाने की आवाज सुन उसके परिजन व आस पड़ोस के लोग पहुंचे. उन्होंने घायल अवस्था में उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज (Kalpana Chawla medical college karnal) में भर्ती करवाया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी (Man killed in Karnal) मौत हो गई.

मृतक के भाई राकेश ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया तो कोई नहीं आया. काफी देर इंतजार करने के बाद उन्होंने अपने निजी वाहन से घायल को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने समय पर उपचार नहीं किया, जिसके कारण विनोद की मौक हो गई. मृतक विनोद के भाई ने बताया कि कुछ साल पहले ही विनोद की शादी हुई थी. उसके दो छोटे बच्चे हैं और विनोद अपने घर में अकेला कमाने वाला था. परिजनों ने पुलिस से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने व सख्त कार्रवाई करने की मांग (Man killed for not giving tobacco) की है.

करनाल के कुंजपुरा (Kunjpura thana karnal) थाना एसएचो कुलदीप सिंह ने बताया कि रात को उन्हें सूचना मिली थी कि विनोद नाम के युवक पर कुल्हाड़ी से वार किए गए हैं. जिसकी सोमवार सुबह इलाज के दौरान ही मौत हो गई. परिजनों ने गांव के शेर सिंह उर्फ शेरू नाम के व्यक्ति पर पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: गैंगस्टर काला राणा के घर पर एनआईए की छापेमारी, चंडीगढ़ में भी NIA की रेड

Last Updated : Sep 12, 2022, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details