करनाल:सीएम सिटी करनाल में शुक्रवार को नेशनल हाईवे के किनारे पेड़ पर एक युवक का शव (man suicide in karnal) लटका मिला. युवक की पहचान गांव अंजनथली निवासी 24 वर्षीय वीरू के रूप में हुई है. वीरू कपड़े का काम करता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचा दिया. वहीं परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है. राहगीरों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी.
जांच अधिकारी तरसेम ने बताया कि नेशनल हाईवे के किनारे पर झिलमिल ढाबे के पास पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला है. सूचना पाकर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही सदर थाना पुलिस की टीम को बुलाया गया. सदर व एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना किया. पहचान के लिए आस-पास के लोगों को युवक दिखाया गया.