हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Karnal News: करंट लगने से लाइनमैन की मौत, फाल्ट ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था - ईटीवी भारत करनाल ताजा समाचार

करनाल में करंट लगने से लाइनमैन की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

Lineman dies due to Electric Shock in Karnal
करंट लगने से लाइनमैन की मौत

By

Published : Jul 31, 2023, 6:30 PM IST

करनाल:ओंगद गांव करनाल में फाल्ट ठीक करने गए एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. हैरानी की बात तो यह है कि लाइनमैन ने फाल्ट ठीक करने के लिए फीडर से 2 घंटे का शटडाउन ले लिया था. लेकिन जब वह फाल्ट ठीक करने खंभे पर चढ़ा तो अचानक करंट लग गया. परिजनों ने बिजली निगम पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं, विभाग के अधिकारियों कहना है कि इस मामले में कहीं से क्रॉसिंग बिजली की सप्लाई हुई है. जिसके चलते उसे करंट लगा है.

ये भी पढ़ें:Road Accident In Karnal: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार लाइनमैन 34 वर्षीय संजीव कुमार गांव काछवा का रहने वाला था. जो पिछले कई सालों से गांव ओंगद में लाइनमैन के रूप में कार्यरत था. 30 जुलाई की शाम को ओंगद गांव की लाइन में फाल्ट आ गया. जिसकी शिकायत के बाद लाइनमैन संजीव फाल्ट को ठीक करने के लिए गया था. संजीव बिजली के खंभे पर चढ़कर फाल्ट को ठीक करने लगा, लेकिन उसे अचानक करंट लग गया. करंट लगने से संजीव करीब 50 प्रतिशत तक झुलस गया और जमीन गिर गया.

ग्रामीणों द्वारा उसको इलाज के लिए करनाल के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर सोमवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के पिता दुर्गादास ने बताया कि उसका बेटा संजीव 2012 में बिजली निगम में सरकारी लाइनमैन के पद पर भर्ती हुआ था.

पिछले कई सालों से संजीव की ड्यूटी ओंगद गांव में लगी हुई थी. बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज उनका इकलौता बेटा दुनिया में नहीं है. उसके पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि संजीव की शादी साल 2011 में हुई थी. शादी के 1 साल बाद ही वह बिजली निगम में भर्ती हो गया था. उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें 2 लड़के और एक बड़ी लड़की है.

निसिंग बिजली निगम में कार्यरत जूनियर इंजीनियर बलविंदर का कहना है कि विभाग के किसी भी कर्मचारी के कारण संजीव की मौत नहीं हुई है. 2 घंटे का शटडाउन खुद ही संजीव ने लिया था. इस दौरान कहीं से बिजली की तारों में क्रॉसिंग सप्लाई हुई है. जिस कारण यह हादसा हुआ है. हम जांच कर रहे हैं कि यह क्रॉसिंग सप्लाई कहां हुई है.

ये भी पढ़ें:Karnal Crime News: पुलिस ने एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 2 लाख रुपये की अफीम बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details