करनाल:अमेरिका में करनाल के रहने वाले युवक भारत नरवाल की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. भारत अमेरिका के न्यू जर्सी के एक स्टोर पर काम करता था. बताया जा रहा है कि 17 अक्टूबर को उसकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में उसके दूसरे दोस्त की भी मौत हो गई. करीब 3 साल पहले भारत नरवाल साइप्रस से पढ़ाई करके अमेरिका चला गया था. बेटे की मौत की सूचना के बाद परिवार समेत पूरे गांव में गमगीन माहौल है.
भारत के चचेरे भाई रविंद्र नरवाल ने बताया कि उसके चाचा ऋषिपाल ने रिश्तेदारों से 40 लख रुपए कर्ज लेकर उसे डोंकी के रास्ते अमेरिका भेजा था. भारत पिछले करीब आठ महीने से न्यू जर्सी सिटी में एक स्टोर पर काम कर रहा था. उसके साथ एक मेक्सिको का युवक भी था. 17 अक्टूबर की रात को दोनों स्टोर से अपना काम खत्म करके दोस्त की गाड़ी से घर वापस जा रहे थे. रास्ते में अचानक उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई.
ये भी पढ़ें-करनाल के युवक की अमेरिका में मौत, स्टोर में बंदूक साफ करते समय लगी गोली, परिवार ने शव लाने के लिए की सरकार से मदद की अपील
हादसा इतना भयानक था कि भारत और उसके दोस्त की मौत हो गई. पिता ऋषिपाल ने कहा कि इस घटना से एक दिन पहले ही उनकी बेटे से बात हुई थी. उसने कहा कि पापा आप टेंशन ना लो मैं जल्द ही सारा कर्जा उतार दूंगा. स्टोर पर उसे अच्छा काम मिल गया है. लेकिन बेटे की मौत की खबर आ गई. भारत के माता-पिता गहरे सदमे में हैं. ग्रामीण और परिजनों की मांग है कि सरकार उनके बेटे के शव को भारत लाने में मदद करे. वह भारत का अंतिम दर्शन और संस्कार अपने गांव में ही करना चाहते हैं.
इसी साल अगस्त महीने में करनाल के राहड़ा गांव के रहने वाले एक युवक मृतक पंकज राणा की भी अमेरिका में मौत हो गई थी. पंकज अमेरिका में ग्रॉसरी स्टोर में काम करता था. स्टोर में रखे असलहों की सफाई करते समय उसे गोली लग गई थी. पंकज राणा भी डोंकी वीजा पर अमेरिका गया था. इस समय हरियाणा से बड़ी संख्या में युवा जान जोखिम में डालकर डोंकी के जरिए अमेरिका जाते हैं.
ये भी पढ़ें-करनाल के युवक की अमेरिका में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार शव लाने के लिए लगा रहा गुहार