करनाल: जिला पुलिस ने चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से आठ बाइक बरामद की है. चारों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में लिया है. करनाल पुलिस की क्राइम यूनिट एंटी ऑटो थेफ्ट टीम को चोरों की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर टीम बनाकर पुलिस ने चारों चोरों को गिफ्तार किया.
आरोपी विक्रम और हरप्रीत सिह करनाल निवासी को बीती 10 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित काछवा रोड से गिरफ्तार किया गया. आरोपी सचिन व अकुंश निवासी करनाल को चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित घोघडीपुर नहर करनाल से गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की छह और वारदातों को अंजाम देने की बात का खुलासा किया. आरोपियों ने खुलासा किया कि आरोपियों द्वारा चार मोटरसाइकिलें थाना घरौंडा के एरिया से, एक मोटरसाइकिल को थाना रामनगर, एक मोटरसाइकिल को थाना शहर करनाल, एक मोटरसाइकिल को थाना सेक्टर-32/33 करनाल व एक मोटरसाइकिल थाना सिविल लाईन करनाल के एरिया से चोरी की थी.
ये भी पढ़ें- रोहतक हत्याकांडः आरोपी की मां बोली, सुखविंदर हमारा बेटा नहीं हो सकता पुलिस चाहे तो उसे मार दे
आरोपियो ने इन वारदातों को वर्ष 2019,2020 व वर्ष 2021 के दौरान अंजाम दिया था. आरोपियों के खुलासे के बाद पुलिस ने इनसे 8 चोरी की बाइक बरामद की है. इससे पहले भी आरोपी विक्रम मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में मुजफ्फर नगर उ.प्र. में व एक मामले में करनाल मेें जेल जा चुका है. आरोपी हरप्रीत भी मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है, जोकि दोनों आरोपी अभी जमानत पर बाहर आये हुए थे. सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया.