हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: माता की चौंकी लगाने वाली महिला ड्रग्स के साथ गिरफ्तार - करनाल खबर

करनाल जिले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो आस्था के नाम पर नशा तस्करी करती थी. आरोपी महिला माता की चौंकी लगाती थी और इसकी आड़ में ड्रग्स सप्लाई किया करती थी.

karnal police arrested women with drugs
करनाल: माता की चौंकी लगाने वाली निकली नशा तस्कर, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

By

Published : Sep 14, 2020, 7:16 AM IST

करनाल: ढोंगी बाबाओं के बारे में आपने बहुत सुना होगा, लेकिन आज पुलिस की गिरफ्त में ऐसी महिला आई है, जो माता की चौंकी लगाने के नाम पर ड्रग्स सप्लाई करती थी और उसके पास भक्तों के रूप में नशेड़ी आया करते थे.

माता रानी के नाम पर घिनौना अपराध करने वाली इस महिला का नाम परमजीत कौर है और ये सफीदों के रामपुरा की रहने वाली है. आरोपी महिला हर रविवार अपने घर माता की चौंकी लगाती थी. आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में ये खबर फैल चुकी थी कि माता के पास असीम शक्तियां है. उसके पास लोगों की समस्याओं का निदान है.

अगर किसी के पास संतान नहीं है तो परमजीत कौर उसे माता के भेष में उपाय बताती थी. किसी के घर लड़ाई-झगड़ा होता है तो माता उसका भी उपाय बताती थी. जब कोई अपनी समस्या लेकर परमजीत कौर के पास पहुंचता तो वो अपना सिर हिलाकर झूमती और बताती कि उसके घर में भूतों का साया है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

एक दिन पुलिस को सूचना मिली की परमजीत कौर माता के भेष में ड्रग तस्करी करती है. जिसके बाद पुलिस ने रेकी शुरू की. 12 सितंबर को जब परमजीत कौर उर्फ माता नशे की खेप के साथ खेड़ी सर्फ अली गांव के पास मौजूद थी तो पुलिस ने जाल बिछा कर उसे दबोच लिया.

पुलिस ने इस तथाकथित माता के पास से एक किलो 220 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने इस महिला को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा. रिमांड के दौरान पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो माता ने तमाम राज उगल दिए और उसने पुलिस को बताया कि वो नशे की खेप पंजाब से लाती थी और असंध, आस-पास के ग्रामीण इलाकों में इसकी सप्लाई करती थी.

माता की चौंकी की आड़ में होता था ड्रग स्प्लाई

सफीदों के रामपुरा में रहने वाली परमजीत कौर ने सनसनीखेज खुलासा ये भी किया कि हर रविवार जब वो माता की चौंकी लगाती थी तब बड़ी संख्या में नशा करने वाले उसके पास आते और नशे की पुड़िया लेकर जाते थे. जिसके बदले में उसे अच्छी कीमत मिलती थी. इन रुपयों से परमजीत कौर अपना घर चलाती थी और अपने शौक भी पूरे करती थी.

ये भी पढ़े: रविवार को मिले 2526 नए केस, कुल मरीजों का आंकड़ा 93 हजार पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details