करनाल:थाना घरौंडा की टीम ने पैसे लेकर शादी करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की दो महिलाओं को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. ऐसी ही एक वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता सुशील कुमार गांव कोहण्ड जिला करनाल ने थाना घरौंडा में एक शिकायत दी. जिसमें उसने बताया कि वह कुछ दिन पहले सुशील कुमार वासी क्योडक जिला कैथल से मिला था. सुशील उससे कहने लगा कि मेरी हिमाचल पोंटा साहिब में जान पहचान है, मैं रुपये लेकर तुम्हारी शादी करवा दूंगा.
इसके बाद दोनों की 2 लाख 30 हजार रुपये में शादी करवाने की बात पर सौदा हो गया. शिकायतकर्ता ने 1 लाख रुपये एडवांस में दे दिये और बाकी रुपये शादी होने के बाद देना तय हुआ था. शिकायतकर्ता 28 फरवरी को अपने परिवार के सदस्यों व सुशील कुमार के साथ शादी करने के लिये पोंटा साहिब से थोड़ा आगे सटोन शहर में पंहुच गये. वंहा पर आशियाना नाम के एक होटल में रीतू नाम की एक महिला ने पूजा नाम की एक लड़की के साथ उसकी शादी करा दी और शिकायतकर्ता ने बाकी 1.30 लाख रुपये दे दिये.
शादी करने के बाद शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के साथ अपने घर आ जाता है और दूसरा पक्ष अपने घर चला जाता है. शादी के कुछ दिन बाद ही लड़की पक्ष के लोग लड़की को अपने घर घूमा कर ले जाने का दबाव बनाने लगते हैं और लड़की को ले जाते हैं. फिर लड़की के वापस न आने पर शिकायतकर्ता को शक हुआ तो शिकायतकर्ता को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की सारी बात पता चली. इस संबंध में शिकायतकर्ता के बयान पर अज्ञात आरोपी सुशील, रीतू व पूजा के खिलाफ थाना घरौंडा में धारा 420, 406, 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया.