करनाल: इन दिनों जहां चोरी, लूट डकैती हत्या के मामले में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं पुलिस भी शातिर बदमाशों, चोरों, लुटेरों की धड़ पकड़ में जुटी हुई है. सीआईए वन करनाल की टीम ने एक मोबाइल चोर को पकड़ा जिससे अन्य चोरी के बड़े खुलासे हुए हैं.
करनाल पुलिस को मिली कामयाबी, मोबाइल चोर ने किए बड़े खुलासे - डकैती
सोमवार को करनाल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया जिसके बाद उसने और चोरों की पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने चोरों से कई वाहन बरामद किए हैं.
पुलिस की गिरफ्त में चोर
खुलासे के बाद पुलिस ने 3 अन्य चोरों को गिरफ्तार करके उनसे 8 बाइक ओर 2 एक्टिवा बरामद की है. पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया है. बाकी तीन अन्य चोरों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया.
आरोपियों का एक और साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस की मानें तो पकड़े गए सभी चोरों की उम्र 19 से 20 साल है, जो नशे के आदि हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.