करनाल:हरियाणा पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है और इसी के तहत लगातार कार्रवाई कर नशीले पदार्थों और तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. ऐसे में शुक्रवार को करनाल पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है. जिसमें करनाल पुलिस ने झारखंड से दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया (opium smugglers arrested from Jharkhand) है. मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी झारखंड से सस्ते दामों में अवैध नशीले पदार्थ लाकर करनाल में बेचने का काम किया करता था.
गौरतलब है कि हाल ही में जिला पुलिस करनाल की सीआईए 1 की टीम ने 2 मार्च को आरोपी शमशेर सिंह उर्फ शमी पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव नेवल जिला करनाल हाल मकान नम्बर 121 सी, रतन नगर जिला पटियाला पंजाब को थाना सेक्टर-32/33 के एरिया से एक गाडी सहित गिरफ्तार किया (Karnal police arrested opium smugglers) था. इस दौरान आरोपी के कब्जे से 7 किलो 900 ग्राम अफीम बरामद की गई थी. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर- 32/33 करनाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था.