हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में नर्सिंग एसोसिएशन का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, 2 घंटे वर्क सस्पेंड कर की हड़ताल, 28 को फिर वर्क सस्पेंड का ऐलान - करनाल में नर्सिंग एसोसिएशन का प्रदर्शन

Karnal Nursing Association strike: देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री हो चुकी है. ऐसे में हरियाणा की नर्सिंग एसोसिएशन ने बड़ा फैसला किया है. जिसके चलते 28 दिसंबर को पूरे हरियाणा में नर्सिंग एसोसिएशन की हड़ताल रहेगी. वहीं, गुरुवार को भी करनाल में स्टाफ नर्सों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

Karnal Nursing Association strike
Karnal Nursing Association strike

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 21, 2023, 11:09 PM IST

करनाल:हरियाणा भर में सरकारी स्टाफ नर्स ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर 3:00 से 5:00 बजे तक 2 घंटे का वर्क सस्पेंड कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि उनकी जो मांगे हैं सरकार जल्द से जल्द पूरा करें और केंद्र की तर्ज पर उनका मानदेय बढ़ाये. अगर सरकार ने जल्द ही कोई फैसला नहीं लिया तो आने वाली 28 दिसंबर को पूरे हरियाणा में स्टाफ नर्स द्वारा सुबह 10:00 से लेकर 12:00 तक वर्क सस्पेंड करके हड़ताल की जाएगी.

करनाल नर्सिंग स्टाफ की जिला प्रधान सुमन पवार ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर 15 दिसंबर से 20 दिसम्बर तक PGI रोहतक की तर्ज पर काले बैज के साथ कार्य कर रही थी और गुरुवार के दिन 2 घंटे के लिए वर्क सस्पेंड करके गेट मीटिंग और प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया था. जिसके चलते जिले भर की सभी स्टाफ नर्स कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पहुंची है.

उन्होंने कहा कि केसीजीएमसी का नर्सिंग स्टाफ मरीजों की देखभाल के लिए पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से काम करता है. कोविड के समय में भी सभी नर्सों ने अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया था. उन्होंने कहा कि हमारा स्टाफ हर परिस्थिति में काम करने के लिए तैयार रहता है. लेकिन हरियाणा सरकार लंबे समय से लंबित जायज मांगों को अनदेखा कर हमें निराश कर रही है.

नर्सिंग एसोसिएशन की मांग:उनकी मांग है कि नर्सिंग भत्ता रुपये बढ़ाया जाए. एम्स और पीजीआईएमईआर सीएचडी के बराबर 1200/- से 7200/- रु. दूसरी मांग केंद्र में एक ही पद के अनुसार नर्सिंग अधिकारियों के समूह सी से समूह बी तक समूह वर्गीकरण में संशोधन. तीसरी मांग में अध्ययन अवकाश की अनुमति दी जाये. चौथी मांग है कि अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की कमी को पूरा किया जाये एवं पद का सृजन किया जाये. पांचवीं मांग है कि सभी भत्ते जैसे धुलाई भत्ता, जोखिम भत्ता, उच्च शिक्षा भत्ता (जो 2009 में हरियाणा में बंद कर दिया गया था), यात्रा भत्ता आदि केंद्र के बराबर होने चाहिए. साथ ही केंद्र के समान एएनएस एवं डीएनएस वेतनमान/पे स्केल की विसंगति को दूर करना. बैंड-2 में 9300-35400+5400 जीपी पे बैंड-3 की जगह 15600-39100-5400 जीपी दिया जाए जैसा कि एम्स दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ में दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हमारी कुछ मांगें 10 साल से अधिक समय से लंबित हैं. लेकिन सरकार या प्रशासन ने इस संबंध में कुछ नहीं किया. जिसके चलते 28 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:00 तक हरियाणा में सभी स्टाफ नर्स द्वारा वर्क सस्पेंड कर प्रदर्शन किया जाएगा. आने वाले समय सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ये भी पढे़ं:कोरोना की दस्तक के बीच रोहतक PGI नर्सिंग एसोसिएशन का बड़ा ऐलान, 28 दिसंबर को दो घंटे रहेगी हड़ताल

ये भी पढे़ं:उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने के विरोध में धनखड़ खाप की पंचायत, माफी मांगने तक राहुल गांधी के विरोध का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details