करनाल: नगर निगम की टीम टैक्स नहीं भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के मोड में आ गई है. जिसके चलते गुरुवार को करनाल नगर निगम की टीम ने सेक्टर-12 में बने करनाल सुपर मॉल (Karnal super mall) की कई दुकानों को सील कर दिया है. दरअसल दुकानदारों को टैक्स भरने को लेकर नोटिस भेजने के बावजूद भी टैक्स नहीं भरने पर ये कार्रवाई की गई.
करनाल नगर निगम (Karnal Municipal Corporation) के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई. साथ ही मौके पर तहसीलदार व पुलिस बल को भी बुलाया गया. जिससे किसी भी तरह कोई व्यक्ति नगर निगम की कार्रवाई में दखल ना दें. नगर निगम अधिकारी देवेंद्र ने कहा कि इन सभी दुकानदारों को पहले कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन नोटिस भेजने के बाद भी इन्होंने अपना प्रोपर्टी टैक्स (Property Tax) नहीं भरा. जिसके चलते हमें ये कदम उठाना पड़ा. साथ ही उन्होंने कहा कि ये तो बस एक शुरुआत है. अभी काफी लोग ऐसे हैं जिन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा है, यदि समय रहते उन्होंने टैक्स नहीं भरा तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.