करनाल: करनाल नगर निगम में वरिष्ठ अभियंता के दफ्तर में पैसों के लेन-देन को लेकर कई अपडेट सामने आ रहे हैं. अब हरियाणा सरकार ने नगर निगम के SE दीपक किंगर को सस्पेंड (Karnal Municipal Corporation SE suspend) कर दिया है. दरअसल पैसों की लेन-देन के मामले में निगम के कर्मचारी शुभम ने वीडियो के (Karnal SE bribery video) जरिये दीपक किंगर को ब्लैकमेल किया था. शुभम की गिरफ्तारी के बाद निगम के दफ्तर में चल रहे रिश्वत के खेल का भंडाफोड़ हुआ है. जिसके तहत दीक किंगर को बर्खास्त किया गया है.
बता दें कि निगम के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें SE दीपक किंगर का पीए विकास शर्मा पैसे लेता हुआ नजर आ रहा है. जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि वीडियो के सामने आने के बाद दीपक किंगर के PA विकास शर्मा को टर्मिनेट कर दिया गया है. साथ ही इस मामले में उन लोगों के बयान भी दर्ज किये जाएंगे जो पैसे दे रहे है. निशांत कुमार ने बताया कि SE और उसके PA के खिलाफ डिपार्टमेंटल कार्रवाई हो गई है. जिसके तहत दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. ऐसे में अगर FIR दर्ज करने की जरूरत पड़ी तो वो भी की जायेगी.
ये भी पढे़ं-करनाल नगर निगम के SE को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर भी था शामिल