हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनान नगर निगम का SE सस्पेंड, रिश्वत लेने का वीडियो हुआ था वायरल - haryana news in hindi

करनाल के नगर निगम में वरिष्ठ अभियंता (SE) के दफ्तर में पैसे के लेन-देन के बाद हरियाणा सरकार ने SE दीपक किंगर को सस्पेंड कर (Karnal Municipal Corporation SE suspend) दिया है. हाल ही में SE को ब्लैकमेल करने के मामले में निगम के कर्माचारी शुभम को भी टर्मिनेट किया गया था.

Karnal Municipal Corporation SE suspend
Karnal Municipal Corporation SE suspend

By

Published : Dec 29, 2021, 10:05 PM IST

करनाल: करनाल नगर निगम में वरिष्ठ अभियंता के दफ्तर में पैसों के लेन-देन को लेकर कई अपडेट सामने आ रहे हैं. अब हरियाणा सरकार ने नगर निगम के SE दीपक किंगर को सस्पेंड (Karnal Municipal Corporation SE suspend) कर दिया है. दरअसल पैसों की लेन-देन के मामले में निगम के कर्मचारी शुभम ने वीडियो के (Karnal SE bribery video) जरिये दीपक किंगर को ब्लैकमेल किया था. शुभम की गिरफ्तारी के बाद निगम के दफ्तर में चल रहे रिश्वत के खेल का भंडाफोड़ हुआ है. जिसके तहत दीक किंगर को बर्खास्त किया गया है.

बता दें कि निगम के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें SE दीपक किंगर का पीए विकास शर्मा पैसे लेता हुआ नजर आ रहा है. जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि वीडियो के सामने आने के बाद दीपक किंगर के PA विकास शर्मा को टर्मिनेट कर दिया गया है. साथ ही इस मामले में उन लोगों के बयान भी दर्ज किये जाएंगे जो पैसे दे रहे है. निशांत कुमार ने बताया कि SE और उसके PA के खिलाफ डिपार्टमेंटल कार्रवाई हो गई है. जिसके तहत दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. ऐसे में अगर FIR दर्ज करने की जरूरत पड़ी तो वो भी की जायेगी.

SE के दफ्तर मे पैसों के लेन-देन का वीडियो

ये भी पढे़ं-करनाल नगर निगम के SE को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर भी था शामिल

गौरतलब है कि पूरे मामले में (Karnal blackmailing case) ब्लैकमेल करने वाले नगर निगम के कर्मचारी शुभम को पहले ही टर्मिनेट कर दिया गया है. शुभम और उसका दोस्त साहिल दोनों पैसों में हिस्से के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे. फिलहाल इस मामले की जांच करनाल के ADC कर रहे हैं.

ये है पूरा मामला

करनाल नगर निगम मे रिश्वत का खेल चल रहा था. जिसे निगम में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत शुभम ने वीडियो में कैद कर लिया था. वीडियो में SE के दफ्तर में पैसो की लेन-देन साफ तौर पर दिखाई दे रही थी. जिसके बाद शुभम और उसके साथी साहिल ने वरिष्ठ अभियंता दीपक किंगर को ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की थी. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुभम को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था. शुभम की गिरफ्तारी के साथ पूरे मामले का खुलासा हुआ और दीपक किंगर और विकास शर्मा को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details