हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी ने पूछा कि आप 6 महीने से जनता बीच क्यों नहीं गए? जवाब में सांसद संजय भाटिया तिलमिला गए - sanjay bhatia gone angry on media

मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि उन्हें सांसद बने 6 महीने हो चुके हैं लेकिन वो पिछले काफी समय से जनता के बीच नहीं आए तो संजय भाटिया तिलमिला उठे.

सवाल सुनते ही क्यों तिलमिला उठे बीजेपी नेता संजय भाटिया

By

Published : Oct 31, 2019, 10:28 AM IST

करनालःसरदार पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में करनाल से सांसद संजय भाटिया मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान उनसे जनता के लिए कार्यों को लेकर लेकर बात की गई तो सांसद गुस्से से लाल पीले हो गए. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें चुना है तो वो भी अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं. मीडिया से उन्होंने कहा कि आप अपने चैनेल के माध्यम से लोगों को बता दें कि मैं आज भी सक्रीय हूं और कल भी सक्रीय था.

संजय भाटिया का बयान

मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि उन्हें सांसद बने 6 महीने हो चुके हैं लेकिन वो पिछले काफी समय से जनता के बीच नहीं आए तो संजय भाटिया तिलमिला उठे. उन्होंने कहा कि पहले से ही सक्रिय हूं. विधानसभा चुनाव के दौरान जन आशीर्वाद यात्रा में भी सक्रिय था. उसके बाद संगठन द्वारा जो भी मुझे कार्य दिए गए वो मैं लगातार कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आप अपने माध्यम से जनता को ये बता दीजिए.

सवाल सुनते ही क्यों तिलमिला उठे बीजेपी नेता संजय भाटिया

सांसद ने दिलाई शपथ

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज करनाल में स्थानीयकरण स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत गतिविधियां की गई. कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने आमजन को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई और मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मैराथॉन में इन लोगों ने लिया हिस्सा

कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, समाजिक संगठनों, नेहरू युवा संगठन, एनसीसी, एनएसएस व पुलिसकर्मियों सहित करीब 5 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रीय एकता की शपथ के उपरांत रन फॉर यूनिटी कर्ण स्टेडियम से शुरू होकर मीनार रोड से होते हुए पंचायत भवन के गेट, एनडीआरआई गेट, अग्रसेन चौक, बलड़ी बाईपास से वापसी इसी रूट से होते हुए गांधी चौक, अंबेडकर चौक, पुराना बस अड्डा, नगर निगम कार्यालय के आगे से होते हुए नागरिकों को देश की एकता का संदेश देते हुए कालिदास रंगशाला में समाप्त हुई.

ये भी पढे़ंः चंडीगढ़: 1 नवंबर को होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सीएलपी लीडर का होगा चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details