हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

E-tendering system in Haryana: जेजेपी नेता अजय सिंह चौधरी ने सरकार का किया समर्थन - Jannayak Janata Party Haryana

करनाल पहुंचे जेजेपी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह चौधरी ने ई-टेंडरिंग प्रणाली (E tendering system in Haryana) पर सरकार का समर्थन किया है. उन्होंने प्रदेश में प्रदर्शन कर रहे किसानों से ई-टें​डरिंग प्रणाली को अपनाने की अपील की है.

Karnal latest news JJP leader Ajay Singh Chautala on E tendering system in Haryana
जेजेपी नेता अजय सिंह चौधरी ने सरकार का किया समर्थन

By

Published : Jan 31, 2023, 8:12 PM IST

जेजेपी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह चौधरी ने ई टेंडरिंग प्रणाली पर सरकार का समर्थन किया.

करनाल: करनाल में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा नहीं वह कांग्रेस जोड़ो यात्रा थी. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार की ई-टेंडरिंग प्रणाली का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सरपंचों को पहले ई-टेंडरिंग प्रणाली को आजमाना चाहिए. अगर इस सिस्टम में कोई परेशानी आती है, तो किसानों को इस पर सरकार से बात करनी चाहिए.

जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी अजय सिंह चौटाला मंगलवार को करनाल पहुंचे. वे निजी कार्यक्रम के तहत करनाल आए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान जेजेपी नेता चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि कांग्रेस जोड़ो यात्रा है. अजय चौटाला ने कहा कि बिखरे कांग्रेसियों को एकजुट करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें:भिवानी में सरपंचों ने किया देवेंद्र बबली के कार्यक्रम का विरोध, पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्का मुक्की

इस दौरान उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की पार्टी एनसीपी द्वारा हरियाणा में चुनाव लड़ने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. कोई भी पार्टी चुनाव लड़ सकती है. इस दौरान ई-टें​डरिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में ई-टेंडरिंग का विरोध करना सही नहीं है.

पढ़ें:कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा का बड़ा बयान, कहा- हरियाणा में कांग्रेस राज में हुआ पंजाबी समाज का शोषण

सरपंचों को धरना प्रदर्शन छोड़कर एक बार इस सिस्टम के तहत काम करना चाहिए. सरकार में हर कार्य ई-टेंडरिंग के तहत ही होते हैं. अजय चौटाला ने कहा कि सरपंचों को पहले एक बार ई-टेंडरिंग से कार्य करवाकर देखना चाहिए, उसे आजमाना चाहिए. यदि सरपंचों के सामने इस प्रणाली को लेकर कोई समस्या आती है, तो उन्हें इस बारे में सरकार से बातचीत करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details