करनाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानून वापस (Three Farm Laws Repealed) लेने का ऐलान किया है. शुक्रवार सुबह लाइव आकर पीएम मोदी ने (pm modi on farm laws) इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमने यह तीन कृषि कानून किसानों के हित के लिए बनाए थे. हालांकि हम किसानों को समझाने में असमर्थ रहे. किसानों के आंदोलन के चलते किसानों की भलाई देखते हुए हम यह तीन कृषि कानून वापस ले रहे हैं. बता दें कि किसान पिछले कई महीने से तीनों कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं.
ईटीवी भारत ने इस बारे में करनाल में किसानों से बातचीत की. किसानों ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तीन कृषि कानून वापस ले लेते हैं तब भी हम प्रधानमंत्री का शुक्रिया (farmers thanks to pm modi) अदा करते हैं. किसानों ने कहा कि देर सवेर किसानों की मेहनत रंग लाई और इसमें किसानों की जीत हुई. हालांकि यह कृषि कानून (farm laws) काफी समय पहले वापस होने चाहिए थे. अब भी अगर वापस होते हैं तो किसानों के हित की बात है.
ये भी पढ़ेंसरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान : पीएम मोदी