करनाल: हरियाणा के करनाल में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. हालांकि करनाल पुलिस की टीम आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में ला रही है. इसी कड़ी में करनाल डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर-13 करनाल में लॉकर तोड़कर 20 तोले सोने के गहने चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
करनाल डिटेक्टिव स्टाफ की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक, 7 मई को मुख्य सिपाही जंगशेर डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम ने आरोपी दीपचंद को गिरफ्तार किया. आरोपी करनाल जिले के चंडीपुरा गांव का रहने वाला है. आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश करके एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया.
रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिछले कई सालों से लॉकर ठीक करने, अलमारी, खिड़की और मेज आदि को ठीक करने का काम करता है. जानकारी के अनुसारकई बैंक वाले आरोपी को लॉकरों के लॉक, अलमारी और खिड़की आदि ठीक करने के लिए बुला चुके हैं. आरोपी दीपचंद काम खत्म होने के बाद अपनी मजदूरी लेकर वहां से चला जाता था.
ये भी पढ़ें:करनाल के फाइव स्टार होटल से चोरी हुए 16 लाख के जेवरात, पारिवारिक कार्यक्रम में दिल्ली से आया था परिवार
वारदात वाले दिन भी आरोपी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लॉकर ठीक करने गया था. उसी दौरान आरोपी के मन में लालच आ गया और ड्रिल मशीन और अन्य औजारों से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर-13 के लॉकर नम्बर-697 तोड़कर उसमें रखे जेवरात पर हाथ साफ कर लिया और अपने घर में छुपा दिया. आरोपी से पूछताछ के बाद उसके घर से एक सोने का हार, दो सोने के कड़े, एक सोने का ब्रासलेट, एक टीका और 2 झुमकी बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए गहनों का वजन 20 तोला है. इसके साथ ही चोरी की वारदात में शामिल ड्रिल मशीन समेत अन्य औजार को भी बरामद कर लिया गया है.
फिलहाल करनाल डिटेक्टिव स्टाफ की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है. इसके साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इससे पहले वह कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. बता दें कि शिकायतकर्ता होशियार सिंह की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में आरोपी के 20 फरवरी 2023 को आईपीसी की धारा 409, 380, 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें:रोहतक के पहरावर स्कूल में एक महीने में दूसरी बार चोरी, लाखों का सामान ले गए चोर