हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: भारी मात्रा में चरस और गांजा पत्ती सहित दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - आरोपी पुलिस रिमाण्ड करनाल

करनाल पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर 1 किलो 715 ग्राम चरस सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है.

karnal police arrest with hemp
karnal police arrest with hemp

By

Published : Apr 29, 2021, 10:06 PM IST

करनाल: पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी संदीप कुमार उर्फ सोनू शांति नगर करनाल में चरस बेचने का काम करता है ओर आज भी नई अनाज मण्डी गेट के पास बजीदा रोड पर अपनी स्कुटी पर बैठकर चरस बेच रहा है. पुलिस टीम द्वारा आरोपी संदीप कुमार को नई अनाज मण्डी गेट के पास बजीदा रोड से एक स्कुटी सहित काबू किया गया है.

ये भी पढ़ें:सीएम सिटी में ये है धारा 144 का हाल, खुलेआम भीड़ बढ़ा रहे लोग

पुलिस तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 1 किलो 715 ग्राम चरस सहित आरोपी की स्कुटी को पुलिस द्वारा कब्जा पुलिस में लिया गया. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर करनाल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20,25 के तहत मामला दर्ज किया गया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह चरस को हिमाचल प्रदेश से एक व्यक्ति से खरीदकर करनाल मे बेचने के लिये लाया था. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले तीन मामले एनडीपीएस के दर्ज रजिस्टर हैं. जिनमें से वर्ष 2010 में एक मामला हिमाचल प्रदेश में व दो मामले जिला करनाल के थाना शहर में दर्ज रजिस्टर हैं.

वहीं हिमाचल मे दर्ज एनडीपीएस के मामले में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दस साल की सजा सुनाई गई थी और इस मामलें में आरोपी अभी पैरोल पर बाहर आया हुआ था. इनके अलावा आरोपी के खिलाफ दो मामले लडाई-झगड़े के भी थाना शहर में दर्ज रजिस्टर है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर 03 दिन का रिमाण्ड पर लिया गया है दौरोन रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के लिए ओडिशा से आ रही है ऑक्सीजन, इतने घंटों में पहुंचने की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details