करनालः सीएम सिटी करनाल में शराब कारोबारियों की मुसीबते बढ़ने बाली है. करनाल उपायुक्त ने आबकारी और कराधान विभाग के अधिकारियों की बैठक कर शराब से जुड़े कारोबारियों की जानकारी ली है. जानकारी में ठेकेदारों का विभाग की तरफ 25 करोड़ रुपये वकाया राशि है, जबकि ठेका अवधि समाप्त होने में ढाई महीने बाकी रह चुके है.
सरकार को राजस्व का भारी नुकसान
सूत्रों के मुताविक अधिकारीयों की मिलीभगत कहे या ढुलमुल रवैए के कारण ठेकेदार समय पर राशि नहीं देते हैं और उन पर कोई ब्याज भी नहीं लगाया जाता, साथ ही फिर से अन्य रिश्तेदार के नाम से दूसरी बार ठेका छुटवा लेते है. जिस कारण से सरकार के राजस्व को चूना लग रहा है.