हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर की बेटी दिल्ली में बनेंगी जज

करनाल में मधुबन क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर दीवान सिंह की बेटी प्रियंका (karnal daughter priyanka becomes session judge) ने दिल्ली न्यायिक सेवा का एग्जाम क्लियर कर लिया है. इस पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया है.

karnal daughter priyanka becomes session judge
हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर की बेटी दिल्ली में बनेंगी जज

By

Published : Mar 27, 2023, 7:34 PM IST

करनाल: हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर की बेटी दिल्ली में जज बनेंगी. शहर के आर के पुरम में रहने वाली प्रियंका ने दिल्ली ज्यूडिशियल ( न्यायिक सेवा ) का एग्जाम उत्तीर्ण कर लिया है. प्रियंका की इस परीक्षा में 59 रैंक आई है और अब वे जज बन जाएंगी. प्रियंका के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस दौरान नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर भी परिवार को बधाई देने पहुंचे.

प्रियंका के पिता दीवान सिंह करनाल में मधुबन क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर हैं. प्रियंका की प्रेरणा उनकी मां हैं. प्रियंका बताती हैं कि उनकी मां की शादी कम उम्र में होने के कारण वे ज्यादा नहीं पढ़ पाई थी लेकिन वो चाहती थीं कि उनकी बेटियां खूब पढ़े और आगे बढ़े. अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए प्रियंका ने परीक्षा की अच्छी तैयारी की. उन्होंने बताया कि इसके लिए वे रोजाना अपने रुटीन को फॉलो करती थी और मेहनत और लग्न के साथ पढ़ाई करती थीं.

प्रियंका की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है.

पढ़ें :कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, कोविड-19 को लेकर चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी

प्रियंका अपने पहले प्रयास में असफल हो गई थी लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दूसरे प्रयास में इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी मेहनत रंग लाई है. प्रियंका के पिता हरियाणा पुलिस क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि प्रियंका को कभी भी नहीं रोका और हमेशा पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. इस दौरान नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर भी परिवार को बधाई देने पहुंचे.

पढ़ें :चंडीगढ़ में शुरू हुआ 3 दिवसीय आयुर्वेद महापर्व 2023, आम लोगों के लिए फ्री चेकअप और दवा

प्रियंका के घर इन दिनों बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और लगातार शुभकामनाओं के लिए फोन आ रहे हैं. प्रियंका की बहन CA फाइनल एग्जाम की तैयारी कर रही हैं. इनके साथ ही सबसे ज्यादा खुश प्रियंका की मां हैं, जिनका सपना आज पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि वे खुद ज्यादा नहीं पढ़ पाई लेकिन उन्होंने अपनी बच्चियों को भरपूर पढ़ाया है. प्रियंका दूसरी लड़कियों के लिए मिसाल है, जो पढ़ लिखकर अपना और अपने परिजनों का सपना पूरा करना चाहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details