करनाल में भाभी ने ही करवाई थी देवर की हत्या, पुलिस ने किए कई खुलासे करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. दरअसल, शेखपुरा सुहाना गांव करनाल में ईद के दिन युवक की हत्या हुई थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक युवक की भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या की थी, क्योंकि उसने अपनी भाभी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था.
ये भी पढ़ लें:Karnal Crime News: करनाल में पिता की हत्या करने का आरोपी बेटा गिरफ्तार, घर में झगड़े के बाद की थी पिटाई
प्रेमी संग मिलकर भाभी ने की देवर की हत्या- सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि जब मृतक ने भाभी को प्रेमी के सामने पकड़ा था तो उसकी भाभी ने माफी भी मांग ली थी. जिसके बाद देवर ने बात दबा देने के लिए राजी हो गया. लेकिन प्रेमी और प्रेमिका दोनों को यही लग रहा था कि मृतक आजम कहीं बाहर जाकर किसी से ये बात कह ना दे. जिसके चलते दोनों ने मिलकर आजम की हत्या करने के लिए साजिश रची. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
CIA प्रभारी ने दी मामले की जानकारी: पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान इस मामले से संबंधित कुछ तथ्य सामने आए हैं. सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला और उसके प्रेमी के संबंध पिछले 5 साल से थे. पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति शारीरिक तौर पर कमजोर है. इसलिए उसने रोहित के साथ अवैध संबंध बनाए. इस बात को घरवालों के साथ-साथ पड़ोसी भी जानते थे.
देवर ने भाभी को रंगे हाथ पकड़ा: ईद वाले दिन आरोपी महिला के घर पर जब कोई नहीं था तो उसने अपने प्रेमी रोहित को घर पर बुला लिया. कुछ ही देर बाद उसका देवर आजम घर पर पहुंच गया. उसने दोनों को आपतिजनक स्थिति में देख लिया. जिसके बाद रोहित ने खुद को जान से मारने की कोशिश की. दोनों ने आजम से माफी मांगी तो आजम ने इस बात को बाहर किसी को बताने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ लें:करनाल में चाचा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद के कारण दी थी वारदात को अंजाम
हत्या की प्री प्लानिंग: जिसके बाद दोनों आरोपियों ने आजम को रास्ते से हटाने की साजिश रची. प्लानिंग के मुताबिक आरोपी महिला अपने पति और ननद को लेकर लाडवा गांव चली गई. शाम को आजम को कॉल करके कहा कि रोहित काफी डरा हुआ है. वो उससे मिलने चला जाए. आजम को उसकी भाभी ने कहा कि रोहित ने पहले भी खुद को जान से मारने की कोशिश की थी. कहीं वो आत्महत्या ना कर ले. जिसके बाद आजम देर रात रोहित से मिलने उसके घर चला गया. जहां रोहित ने मौका देखते ही आजम पर चाकू से करीब 15 बार वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को गांव के ही एक तालाब में फेंक दिया था.
परिजनों नेइस वारदात की शिकायत 30 जून को थाने में दी थी. जांच के बाद 2 जुलाई को आजम का शव गांव के जोहड़ में पड़ा हुआ मिला. सीआईए प्रभारी ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने जिले की साइबर सेल टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और मामले में खुलासा किया. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसके अलावा गफ्फार को मारने के लिए खरीदा गया जहर भी बरामद किया गया. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर हिरासत में भेजा जाएगा. मोहन लाल,सीआईए प्रभारी
पति को मारने की भी रची साजिश:पुलिस ने ये भी बताया किइसके बाद आरोपी रोहित ने साल 2022 में जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी. लेकिन इलाज के दौरान उसको बचा लिया गया था. बाद में दोबारा यह सिलसिला शुरू हो गया. जिसके बाद वो दोनों चोरी छिपे मिलने लगे. आरोपी महिला का पति उसको इस बात के लिए धमकाता रहता था लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानी. इस दौरान दोनों की खूब लड़ाई भी होती थी. जिसके चलते आरोपी महिला अपने पति गफ्फार को मारने की भी साजिश रची थी.
शादी करना चाहते थे दोनों आरोपी:पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति गफ्फार को भी रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई थी. आरोपी रोहित ने महिला को चूहा मारने का जहर लाकर दे दिया. ताकि मौका मिलते ही वो पति को खिला दे और उसकी मौत हो जाए. पुलिस ने ये जहर भी बरामद किया है. दोनों आरोपियों ने इसलिए योजना बनाई ताकि गफ्फार को रास्ते से हटाकर बाद में दोनों शादी कर लेंगे.
ये भी पढ़ लें:पलवल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने ओयो होटल और स्पा सेंटर पर मारा छापा, दो युवक, 7 युवतियां गिरफ्तार